सासाराम :-मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग मंत्री रत्नेश सादा के मौजूदगी में उत्पाद विभाग रोहतास ने शराब मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।दीप प्रज्वलित कर कादिरगंज सासाराम में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।इस दौरान काफी संख्या महिला पुरुष लोग मौजूद रहे। जहां शराब तथा नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।मद्य निषेध उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि यहां मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि शराब न पियेंगे न पीने देंगे। खास बात रही की इस कार्यक्रम में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई।उत्पाद विभाग रोहतास के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया।मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवाज पर बिहार में शराब बंदी की।शराब मुक्ति कार्यक्रम अभियान में आज सासाराम में महिलाओं की सहभागिता के साथ लोगों ने संकल्प लिया कि सीएम नीतीश कुमार के यह अभियान आम जनों के लिए बेहतर है।बिहार में शराब बंदी से कई उजड़े घर पुनः रौशन होने लगे है।