ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हत्या का केस न दर्ज होने के विरोध में कम्पनी बाग से लेकर शास्त्री चौक तक केंडिल मार्च निकाल कर हुआ विरोध प्रदर्शन ..




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP THANHA LALGANJ  :- जनपद में आज अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा द्वारा गोरखपुर जिले के ओझोली गांव में निखिल गोंड नाम के युवक की  हत्या हो जाने और बडहल गंज थाने में केस न दर्ज होने के विरोध में कम्पनी बाग से लेकर शास्त्री चौक तक केंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की जिसमें अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम लला गोंड महेश गोंड शुभम गोंड सचिन कुमार, सरवन कुमार, लाल जी धुरिया आदि लोग मौजूद थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post