ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
मोरबे / झारखंड :- खेलो झारखंड 2024-25 के तहत मोरबे विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल में अपना लोहा मनवाते हुए बालक और बालिका दोनो वर्गों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हंसकेर के मैदान में जीत की परचम लहरा ,जीत सीरीज किया अपने नाम। जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम एवं प्रधानाध्यापक सह शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार मौर्य के कड़ी मेहनत को जाता है। जिससे की विद्यालय के बच्चे लगातार जीत की ओर अपने उज्ज्वल भविष्य को निखार रहे ।
जीत पर सभी विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को बहुत शुभकामनाएं दिए। साथ ही ये विजेता छात्र - छात्राएं 22 से 24 तक होने वाले राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने हेतु खेलगांव रांची प्रस्थान करेंगे। आगे संतोष कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया की सभी छात्र -छात्राओं को जीत केलिए वे सदा परस्पर तैयार करते रहेंगे ।बच्चों के भविष्य को निखारने का कार्य वे हमेशा करते आये है और करते रहेंगे ।
