सासाराम :-रोहतास जिले के डिहरी पाली पुल के पास से गांजा के साथ तीन कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया की गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एसपी रौशन कुमार ने बताया की वाहन से गांजा लेकर तस्कर जा रहे थे।इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 22 किलो गांजा के साथ वाहन को जप्त करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर पर ज़िले के विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट सहित शराब और गांजा को लेकर एफआईआर दर्ज है। उन्होंने बताया कि उड़ीसा से कम कीमत में गांजा खरीद कर यूपी में एक व्यवसाई को गांजा को आरोपी बेचते हैं। जिसकी भी पहचान की गई जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार कारोबारी रोहतास जिले के अलग-अलग जगह के बताए गए।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#LOCAL NEWS
#LTT News
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
औरंगाबाद.
गया
डिहरी ऑन सोन
सासाराम