सासाराम:-रोहतास जिले बम्होर में संपत्ति विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला की गोली मारकर घायल कर दिया।घटना रोहतास जिले शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्होर गांव की बताई गई है।घायल महिला कुंति कुवंर बताई गई है।घायल महिला को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।घायल महिला के परिजन ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने घर घूस कर महिला के साथ मारपीट कर गोली मार दी।जहां घायल महिला को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया है।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
औरंगाबाद.
गया
डिहरी ऑन सोन