ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सड़क पर पड़े बेसहारा को,सीओ ने दिया सहारा-पर क्यों? पढ़े मजेदार खबर विस्तार से।


  

सासाराम :-सड़क पर कराह रहे एक बेसहारा वृद्ध का सीओ ने सहारा बनकर सदर अस्पताल पहुंचाया. रविवार को व्यवहार न्यायालय के समीप जीटी रोड पर एक बेसहारा पड़ा हुआ था. उसके पैर में जख्म था. जख्म पर मक्खियां लग रही थी. घाव के दर्द से बेसहारा कराह रहा था. उसी दौरान इसकी सूचना सदर एसडीएम को मिली. तभी उन्होंने  सासाराम अंचल अधिकारी सुधीर कुमार ओंकारा को उस जगह पर भेजा. मौके पर पहुंचे सीओ ने उस बेसहारा की नाम पता जानने की कोशिश की. लेकिन, वह कुछ भी बताने से अक्षम था.


तभी उन्होंने सदर अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई और उस बेसहारा की इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक सड़क पर चला. उस बेसहारा को एंबुलेंस में बैठने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने हाथ से नहीं छुआ. तभी सीओ ने उस बेसहारा को उठाकर एंबुलेंस में खुद बैठाया. सीओ ने कहा कि इसकी सूचना एसडीएम के द्वारा सूचना दी गयी थी.  उसके बाद पहल किया गया. हालांकि, बृद्ध को एंबुलेंस में  लोगों से बैठाने की मदद मांगने के बाद भी किसी ने हाथ नहीं आगे बढ़ाया. बृद्ध का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post