ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रोहतास एसपी ने दुर्गा पूजा में बिधी व्यवस्था को लेकर किया विभिन्न थानो का निरीक्षण।

 


डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट। 


सासाराम:-एसपी रौशन कुमार ने दुर्गा पूजा में बिधी व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में निरीक्षण किया।एसपी रौशन कुमार ने विक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा में बिधी व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा रौशनी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर निर्देश दिए।रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के थाना क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में सूर्यपुरा थाना पहुंचे। एसपी रौशन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा हेतु बना पंडालों का सत्यापन , लाइसेंसधारियों का सत्यापन वोलेंटियर का भौतिक सत्यापन किया गया ।


साथ ही रूट का सत्यापन भी किया जा रहा है कि पूजा के दौरान पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पूर्ण रूप सुनिश्चित हो सके।संबंधित थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किए गए रूट सत्यापन के मोताबिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसपी रौशन कुमार ने अपील किया की शांति सौहार्द के साथ दुर्गापूजा मनाया जाय।निरीक्षण के दौरान विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी, आदि मौजूद रहे।जहां एसपी रौशन कुमार ने अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान जारी रखने हेतु निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post