डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सासाराम :-लगातार (एक वर्ष कोरोनाकाल को छोड़) 17वें वर्ष नवरात्र के पहले दिन जय बाबा बर्फानी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी संस्था ने शहर के मध्य स्थित दुर्गा मंदिर अड्डा रोड में महाप्रसाद वितरण शुरू किया है. मंदिर के समीप महापंडाल में बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. संस्था के राम प्रवेश केसरी ने बताया कि कोरोना काल में एक वर्ष महाप्रसाद कार्यक्रम नहीं हो सका था. संस्था का ध्येय है कि दशहरा के दौरान दस दिनों तक शहर में कोई भूखा नहीं रहे. इसके लिए मां दुर्गा और बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से महाप्रसाद कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस महाप्रसाद वितरण में न कोई जाति का भेद रहता है और ना ही धर्म का. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे मां दुर्गा को भोग लगाने के बाद महाप्रसाद कार्यक्रम शुरू किया जाता है और जब तक लोग आते रहते हैं, चलता है. उन्होंने कहा कि दशहरा में नौ दिनों तक प्रतिदिन चावल-दाल, सब्जी महाप्रसाद में रखा जाता है और दशहरा के दसवें दिन मां को खिचड़ी का भोग लगता है, जिसे महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को दिया जाता है. इस महाप्रसाद कार्यक्रम में शहर के श्रद्धालु तन-मन-धन से लगे रहते हैं.