डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सासाराम :-जिले में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. नवरात्र के पहले दिन भोर से ही देवी मंदिरों में मां के जयकारे गूंजने लगे. प्रमुख देवी मंदिरों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापित कर मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की. कई स्थानों पर सुसज्जित पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर परिवार व समाज के साथ देश कल्याण की मंगल कामना की गई. मंदिर परिसर से लेकर रास्तों पर भी मां के जयकारे गूंजते रहे. . इसको ले सुबह से बाजार में भी चहल पहल रही. उधर शहर के मां ताराचंडी धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दूर दराज से आए लोग सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे. मंदिर पहुंचने वाले ने मां का दर्शन पूजन कर परिवार, समाज व देश के कल्याण की कामना की. साथ ही सैकड़ों लोगों ने मां के दरबार में अखंड दीपक का संकल्प लेकर नौ दिनों का द्वीप प्रज्वलन किया. ऐसी मान्यता है कि मां के दरबार में भक्तों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई हर मनौती पूरी होती है. वही महर्षि अंजनेश आश्रम समेत कई पुजा स्थल पर कलश स्थापना किया गया.