संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-घटना का विवरण - दिनांक-09/09/2024 की रात्रि में मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की ईश्वर चौधरी हॉल्ट तथा गेरे ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटना कारित की गई थी।इस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा कांड सं0 766/24, दिनांक 09/09/2024, धारा 310(2)/311/132/121(2)/221 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक, गया, तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को घटनास्थल पर भेजा गया था तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए इस कांड में गठित विशेष टीम को इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। इस कांड में गठित विशेष टीम तथा गया पुलिस के अन्य टीमों के द्वारा घटनास्थल के आस पास तथा अन्य जगहो के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुरे जिला भर में एवं जिला से बाहर लगातार छापेमारी की जा रही थी। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर फुटेज प्राप्त कर आम नागरिकों को इसमें सहयोग हेतु उन फुटेज को भेजा गया, तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों पर पुरस्कार की भी घोषणा कराई गई है। इसी क्रम में दिनांक 03/10/2024 को पुलिस की लगातार छापामारी, दबिश एवं कार्रवाई के भय से इस कांड के पाँच अप्राथमिकी अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अब तक इस कांड में छिनी गई मोटरसाईकिल एवं पिस्टल को बरामद करते हुए इस कांड में संलिप्त 05 अपराधकर्मियों को त्वरित गती से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
आत्म समर्पण किये। ...
अपराधकर्मी का नाम पता -:
* रघु कुमार, पि० रामाशीष मांझी,
कारू मांझी, पि० झड़कु मांझी,
बब्लु मांझी, पि० मनोज मांझी,
शिवा मांझी, पि० गरीबन मांझी,
भोला मांझी, पि० चमरू मांझी, सभी सा० अवगीला पहाड़तली, जिला गया
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर -
पुलिस सहायता नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634