मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 17/10/2025 नबीनगर प्रखंड माली थानाक्षेत्र के बरियावाॅं टोले धंगरबिगहा में माली थाना के प्रशासन ने सघन छापेमारी किया। छापेमारी के दरम्यान कब्रिस्तान में छिपाकर रखा हुआ झारखंड निर्मित टनाका देशी शराब के 800 सौ बोतल बरामद किया। प्लास्टिक के आठ बोरा में छिपाकर रखा हुआ आठ सौ बोतल में प्रति बोतल तीन सौ एमएल के है। शराब बरामद, तस्कर फरार फिलहाल प्रशासन हर बिंदु विचार कर रही है। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया यह करवाईं शराब तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य लगातार किया जाएगा। शराब बरामदगी से तस्कर को मनोबल गिरेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को शांतिपुर्ण कराने के उद्देश्य से लगातार शराब तस्कर, वारंटी एवं अपराधी छवि वाले व्यक्तियों पर लगातार पैनी नजर रखी जाएगी। और इस तरह के व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी किया जाएगा।
