गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत की मुखिया सोनी देवी के प्रतिनिधि अरुण राम ने गुरुवार को युवा खिलाड़ियों को बॉलीबाल प्रदान किया। तेलिया निजामत व सोनपुरवा गाँव की संयूक्त बॉलीबाल टीम को बॉल प्रदान किया।साथ हीं मुखिया प्रतिनिधि ने नेट का फीता काटकर शुभारंभ भी किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने कहा कि पंचायत के युवा खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में ध्यान दें पंचायत की सरकार उनके साथ हैं।उन्होंने कहा कि जब भी हमारी जरूरत हो में हर समय पंचायत के युवाओं के साथ खड़ा हूँ। उपस्थित खिलाड़ी सुरेन्द्र यादव,शिवशंकर,बॉबी,राजू,प्रदीप ,लालमेन्द्र, मनु चौधरी, मुकेश सहित कई अन्य ने मुखिया प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हम युवाओं का हर समय साथ दिए हैं हम सब आगे भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।
