सासाराम :-लागोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता में शामिल होने जिले की लागोरी बालक-बालिका टीम शुक्रवार को रवाना हुई. 19 व 20 अक्तूबर को बेगूसराय जिले के विकास विद्यालय में आयोजित में जिले के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. जिला की 30 सदस्यों की टीम को सासाराम स्टेशन से रवाना किया गया. जहां बालिका टीम मैनेजर के रूप में सोनाली कुशवाहा हैं तो बालक टीम मैनेजर के रूप में अंतिम राज बेगूसराय रवाना हुए हैं. बालिका टीम में नैंसी कुमारी, रूबी कुमारी, खुशबू कुमारी, निकिता, प्रिया, पलक, खुशी आयुषी, स्विटी, रागनी कुमारी, शिवानी, निशा, चंचल आदि शामिल हैं.
बालक टीम में प्रिंस एक व दो, अंतिम, रोशन एक व दो, सावेट, सत्यम, कमलेश, गोविंद, मृदुल कुमार आदि शामिल हैं. गौरतलब हो कि लागोरी/पिट्ठू एक आउटडोर टीम खेल है, जो दो टीमों के बीच खेला जाता है: ब्रेकर और डिफेंडर. अलग-अलग आकार की सात सपाट डिस्क को आकार के घटते क्रम में ढेर किया जाता है, और ब्रेकर का लक्ष्य गेंद फेंक कर ढेर को गिराना होता है. इसके बाद उन्हें सामूहिक रूप से जल्दी से इसे बहाल करना होता है, इससे पहले कि डिफेंडर गेंद को इकट्ठा कर सकें और किसी भी टीम के सदस्य को टैग कर सकें. बचाव करने वाली टीम का उद्देश्य घुटने के स्तर से नीचे गेंद फेंक कर किसी भी ब्रेकर पर प्रहार करना होता है. यदि गेंद किसी भी ब्रेकर को छूती है,
तो उस खिलाड़ी और पूरी टीम को आउट घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद गेंद विरोधी टीम के पास चली जाती है, और अगला खेल अब डिफेंडरों के ब्रेकर के रूप में शुरू होता है. औपचारिक टूर्नामेंट में दो टीमें होती हैं, जिनमें से प्रत्येक में छह खिलाड़ी होते हैं. खेल को प्रत्येक पक्ष में केवल दो खिलाड़ियों के साथ भी खेला जा सकता है.