ATHNEWS 11 :-42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वधान में कैंप कमांडेड कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में 10 दिवसीय ( कम्बाइंड एनुवल ट्रेनिंग कैंप ) शिविर आरo केo इंटरनेशनल स्कूल दिनारा में 18 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। कैंप के पहला दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से कैंप में आने वाले कैडेटों का ट्रेनिंग क्लर्क अनूप कुमार , जितेंद्र कुमार एवं अनुज कुमार लाल के द्वारा कैंप फॉर्म जांच पड़ताल बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराकर शिविर में भाग लेने की अनुमति दी गई इस शिविर में सासाराम और कैमूर जिला के कुल 490 कैडेट ने भाग ले रहे हैं कैंप कमांडेड कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि कैंप के दौरान कैंप समय सारणी के
अनुसार निम्नलिखित गतिविधियां कराई जाएगी जैसे की ड्रिल , व्याख्यान खेलकूद , नृत्य , गायन , पेंटिंग सामान्य ज्ञान , ऑब्स्टिकल ट्रेनिंग साथ ही फायरिंग , बाहर से आए हुए गेस्ट लेक्चर एवं प्रतियोगिता भी कराई जाएगी मौके पर एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट उज्जवल कुमार घोषाल फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार CTO गौरभ कुमार CTO प्रमिला पांडे सूबेदार मेजर उमेश कुमार सुविधा टेक बहादुर छेत्री , सूबेदार दुर्गा थापा , नायक सूबेदार परसा राम ,BHM ओम प्रकाश सैनी , CHM राजेश कुमार , कैंप सीनियर कृष्ण कुमार , सनी कुमार के साथ साथ कैडेट दुर्गेश कुमार सामिल रहे।