ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती जिले के थाना लालगंज में 75 वाहनों से 70 हजार का चालानः थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यातायात माह का चला अभियान।




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :

 *लालगंज* थाना लालगंज पुलिस ने शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में लालगंज थाना क्षेत्र में 75 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे कुल 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर चलाए जा रहे 'यातायात माह' के दौरान की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जनपद के सभी थानों की पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताते हुए कार्रवाई कर रही है।


अभियान के दौरान, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। मुख्य रूप से सीट बेल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने और हेलमेट न पहनने जैसे उल्लंघनों पर ई-चालान किए गए। पुलिस ने लोगों को इन नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post