संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :-दिनांक 29/11/2025 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पिताजी घर से वजीरगंज बारात में जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा संध्या करीब 07:30 बजे इनके पिताजी का अपहरण कर लिया गया और फिरौती हेतु 03 लाख रुपया की मांग की गई। नगद नही रहने पर घर में रखे चारपहिया वाहन, टोटो एवं ब्लैंक चेक बुक की मांग की गई। इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या-616/25, दिनांक-29/11/2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी एवं अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुर, रामपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।विशेष टीम द्वारा त्वरित तकनीकी अनुसंधान, संभावित ठिकानों की पहचान, एवं गुप्त सूचना तथा वादी के द्वारा बताए गये चिन्हित स्थानों पर रेंकी कर घटना में संलिप्त 01. रंजीत कुमार,पि० नरेश ठाकुर, सा० नैली, थाना सरबहदा 02.अतिम कुमार,पि० शैलेश कुमार 03.आदर्श उर्फ दीपु,पि० राकेश कुमार 04. अभिषेक कुमार,पि० उमेश कुमार, तीनों सा० रामधनपुर, थाना कोतवाली, सभी जिला गया को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त 01. एक चार पहिया वाहन 02. एक लाल रंग का टोटो 03. एक एस०बी०आई० का ब्लैंक चेक बुक 04. एक ब्लू रंग का होण्डा मोटरसाईकिल एवं सभी के पास से एक-एक स्क्रीन टच मोबाईल फोन बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में अभियुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि अपहृत व्यक्ति जितेंन्द्र प्रसाद को इनके चचेरे भाई एवं इनकी माँ के साथ नैली गाँव में रखे हुए है। तत्पश्चात रंजीत कुमार के निशांनदेही पर स्थानीय थाना को सूचित करते हुए नैली गॉव पहुँचकर रंजीत कुमार की माँ से पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपहृत व्यक्ति को मुकेश ठाकुर के घर में बन्द करके रखा गया है। तत्तश्चात उक्त महिला के निशांनदेही पर मुकेश ठाकुर के घर पहुँचकर विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक बंद कमरे से अपहृत जितेन्द्र प्रसाद को सकुशल बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
