ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गीता की शादी बनीं चर्चा का विषय, कांडी मुखिया विजय राम का रहा भरपूर सहयोग।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढबरिया गांव के अत्यंत गरीब मजदूर की बेटी गीता कुमारी , उम्र करीब बीस वर्ष पिता फगुनी रजवार,जो अत्यंत गरीब मजदूर था पैसे की हालत में अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे थे, किसी प्रकार उनकी बेटी की शादी दिनांक 04/12/2025 को मझिआंव ठाकुर बाड़ी मंदिर में संपन्न कराया जाना था लेकिन पैसे के अभाव में दर दर की ठोकर खा रहे फगुनी रजवार, ने कांडी पंचायत के युवा मुखिया विजय राम से बातचीत कर अपनी समस्या सुनाई तो कांडी मुखिया विजय राम ने फ़ौरन इस बात को लेकर सहयोग करने की बात कही और सभी बुजुर्ग नौजवानों से अपील किया किसी भी सूरत में गीता बहन शादी नहीं रुकनी चाहिए और उन्होंने मदद के लिए आगे आया , और लोगों से मदद करने की गुहार लगाई ताकि फगुनी रजवार की बेटी का हाथ पीला हो सकें व किसी की बहन बेटी का शादी न टूटे, इसके बाद सभी कांडी पंचायत के जन प्रतिनिधियों, व दुकानदारों से बात कर हर हाल में मदद करने की अपील किया। सभी ने उसके बाद मदद करने लगे, ताकि गीता की शादी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो,और सबसे खास बात यह है कि गीता की दिमागी हालत ठीक नहीं था जिसको लेकर मुखिया विजय राम ने पंचायत वासियों की सहयोग राशि से उसकी इलाज कराया गया, जिसके बाद उसकी दिमागी हालत ठीक हो गई। लेकिन जब उसकी शादी के लिए पैसा का अभाव पड़ा तो सभी ने फिर उसे सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया तब जाकर उसकी शादी दिनांक 4/12/2025 को रखा गया। यह शादी मझिआंव के ठाकुर बाड़ी मंदिर में सम्पन्न होगा।जिसके बाद गीता व उसके परिवार में काफी खुश का माहौल दिखाई दिया, वहीं इसी दौरान कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव चेचरिया में आचार्य कुंजबिहारी शुक्ला जी भागवत कथा करने के लिए पधारें हुए थे जिसको लेकर कांडी मुखिया ने गीता की शादी के लिए सारी बातें कही तभी आचार्य कुंजबिहारी जी ने कहा कि हमारी ओर से उस बहन के लिए 11000 हजार रुपए सहयोग राशि तुरन्त दिया और कहा कि ऐसी कोई भी बहन की शादी में दिक्कत हो तो मुझे इसकी सूचना दिया जाए मैं सभी बहनों को मदद करने के तात्पर्य रहुगा ऐसी बातें सुनकर लोगों ने उनकी काफी सराहना किया और दिल से उन्हें धन्यवाद कहा। वहीं मौके पर उपस्थित, कांडी, मुखिया विजय राम, सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय सोनी, विनोद मेहता, विनोद चन्दवंशी, साकेत सोनी, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post