ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा भंडारण पर व्यापक जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।





 मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।




औरंगाबाद।दिनांक 28 नवम्बर 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के निदेशानुसार औरंगाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह के नेतृत्व में बारूण, बडे़म ओ०पी०, नवीनगर, कुटुम्बा एवं अम्बा थाना क्षेत्रों में बारूण-नवीनगर पथ, नवीनगर-अम्बा पथ एवं आसपास के विभिन्न स्थलों पर व्यापक जाँच एवं छापेमारी अभियान संचालित किया गया। 

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद, खनन निरीक्षक औरंगाबाद ,औरंगाबाद, बारूण, बडेम ओ०पी०, नवीनगर, कुटुम्बा एवं अम्बा के गस्ती पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति एवं सहभागिता रही। जाँच के क्रम में जाँच दल द्वारा सर्वप्रथम बारूण-नवीनगर होते हुए नवीनगर-कुटुम्बा क्षेत्र में कुल सत्रह वाहनों की जाँच की गई, जिनमें पाँच वाहन बालू लदे तथा बारह वाहन फ्लाई ऐश लदे पाए गए। बालू लदे सभी वाहनों के ई-परिवहन चालान को खान एवं भूतत्व विभाग के पोर्टल पर सत्यापित किया गया, जो सभी वैध पाए गए। इसी क्रम में धामनी के पास एक बालू लदे ट्रक (पंजीयन संख्या UP42CT7084) की जाँच के दौरान ट्रक में गीला बालू परिवहन किया जाना पाया गया, जिसपर प्रावधानों के तहत पच्चीस हजार रुपये का दण्ड अधिरोपित किया गया।


दिनांक 28 नवम्बर 2025 को बालू लदे वाहनों की की गई जाँच में वाहन संख्या UP42CT7084, BR24GC7136, BR24GB1522, BR24GC6041 तथा BR28GB6505 सभी निर्धारित मानक क्षमता के अनुरूप तथा वैध परिवहन चालान के साथ पाए गए। इसी दिन फ्लाई ऐश से लदे कई वाहनों की भी गहन जाँच की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के उल्लंघन पाए गए। प्रदूषण के मानक का उल्लंघन करने वाले, वाहन फिटनेस मानक का पालन न करने वाले तथा निर्धारित क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों पर विधि सम्मत दण्ड अधिरोपित किया गया। ओवरलोडिंग के मामलों में कई वाहनों पर अलग-अलग राशि का आर्थिक दण्ड लगाया गया, जिसमें 12,500 रुपये से लेकर 1,20,500 रुपये तक के दण्ड शामिल हैं। प्रदूषण मानक उल्लंघन एवं फिटनेस फेल पाए जाने पर भी संबंधित वाहनों पर दण्ड अधिरोपित किया गया। कुल मिलाकर दर्जनों फ्लाई ऐश वाहनों पर ओवरलोडिंग एवं मानक उल्लंघन की पुष्टि हुई तथा सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।


जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा पर्यावरण और परिवहन संबंधी नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या वाहन संचालक पर बिना किसी रियायत के सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post