संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-24/11/2024 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि अपने घर से ससुराल जा रहे थे, जब ये चौरिया मोड़ के पास पहुँचे तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इनके गाड़ी को रुकवाकर इनके साथ मारपीट कर इनका मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं कुछ नगद रूपया छीनकर भाग गये । इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-507/24, दिनांक-24/11/2024, धारा-309(4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसमें बाराचट्टी थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। सी०सी०टी०वी० फुटेज अवलोकन एवं सूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त 01. छोटु कुमार, पि० नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सा० प्रतापी, थाना बाराचट्टी, जिला गया को गजरागढ़ बाजार से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए व्यक्ति ने पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होने अपने दो अन्य सहयोगी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया लूटी गई मोटरसाईकिल को गजरागढ़ बाजार स्थित एक झोपड़ीनुमा घर के पास छिपा कर रखा हुआ है। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर गजरागढ़ बाजार स्थित एक झोपड़ीनुमा घर के पास से लूटी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।पकड़ाए छोटु कुमार के निशानदेही पर सोनु कुमार, पि० चलितर महतो, सा० रक्सी, थाना बाराचट्टी, जिला गया को छापामारी कर ग्राम रक्सी से गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
छोटु कुमार, पि० नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सा० प्रतापी, थाना बाराचट्टी,सोनु कुमार, पि० चलितर महतो, सा० रक्सी, दोनों थाना बाराचट्टी, जिला गया।