ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लाखो रुपये का ईनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम को गया पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -आज दिनांक 26/11/2024 को  1,00,000/- रू0 का ईनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी, खिजरसराय थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी, तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०टी०एफ० पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया था। कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के तकनीकी माध्यमों से सूचना संकलित छापामारी की जा रही थी। साथ ही नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम के उपर 1,00,000/-रू० का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी। इसी क्रम में एस०टी०एफ० की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिला के कुख्यात नक्सलियों में शुमार 1,00,000/-रू० का ईनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी दिल्ली राज्य के पहाड़चक ईलाके में छिपा हुआ है।


उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा दिल्ली राज्य के पहाड़चक पहुँचकर एक मकान में छापामारी की गई तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल यादव उर्फ सद्दाम, पि० स्व० राम लखन यादव, सा० धर्मपुर, थाना हुलासगंज, जिला जहानाबाद बताया। तत्पश्चात उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया, दिनांक-14/10/2020 को थानाध्यक्ष खिजरसराय थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सिसवर से 25 पीस विस्फोटक पदार्थ के साथ 05 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद विस्फोटक पदार्थ के बारे में पुछताछ करने पर बताया गया कि विस्फोटक पदार्थ जहानाबाद जिलान्तर्गत हुलासगंज ले जा रहे है,जहाँ अनिल यादव उर्फ सद्दाम अपने सहयोगियों के बड़ी घटना को अंजाम देना जिस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या-302/20, दिनांक 14/10/2020, धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि० 16/18/20 यू०ए०पी०एक्ट दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसमें संलिप्त 06 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार कुख्यात नक्सली का नाम पता।

अनिल यादव उर्फ सद्दाम, पि० स्व० राम लखन यादव, सा० धर्मपुर,थाना हुलासगंज, जिला जहानाबाद।

अनिल यादव उर्फ सद्दाम का अपराधिक इतिहास।

 घोषी हुलासगंज थाना कांड सं0 20/04, धारा 147/148/149/302/380/323 /504/120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। हुलासगंज थाना कांड सं0 21/04, दिनांक 14/07/2004, धारा 147/148/149/307 भा०द०वि०,27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। हुलासगंज थाना कांड सं0 229/04,धारा 147/148/149/307/302 भा०द०वि०,27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।खिजरसराय थाना कांड सं0 302/20,दिनांक 14/10/2020,धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि० 16/18/20 यू०ए०पी०एक्ट। खिजरसराय थाना कांड संख्या-143/09, दिनांक-09/09/2009, धारा-120(बी) भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17सी०एल०ए० एक्ट ।

Post a Comment

Previous Post Next Post