डेहरी रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11 :-जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,प्राचार्य प्रो डॉ विजय कुमार सिंह एवं अन्य आगत अतिथियों ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। सभापति एवं अन्य आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थापित पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदम कद प्रतिमा के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का अवलोकन किया। उसके बाद मल्टीपरपस हॉल में आगत अतिथियों द्वारा केक काटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। वहीं अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू सकारात्मक सोच के धनी व्यक्ति थे । वह अपने जीवन में सकारात्मक सोच से अपने नाम कई उपलब्धियों को जोड़ा है। उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को देश सदैव याद करते रहेगा । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में गुण और अवगुण समाहित होता है। जयंती समारोह में महापुरुषों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की ही चर्चा की जानी चाहिए जो अगली पीढ़ी को सीखने लायक हो । वही सभापति ने अपने शैक्षणिक निधि से महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक देने की घोषणा की। वहीं आगत अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह एवं लेखापाल राधा रमण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह , शॉल , बुके एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सह मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को काराकाट सांसद राजाराम सिंह, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, लोजपा आर के प्रदेश महासचिव सह जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। वहीं सोनू सिंह ने महाविद्यालय हित में प्राचार्य के निर्देश पर सार्वजनिक काम सहर्ष पूरा करने की घोषणा की। वहीं महाविद्यालय परिवार द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए दाउदनगर के चर्चित समाजसेवी सह शिक्षाविद प्रकाश चंद्रा तथा समाजसेवी सह लोजपा नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा सिंचाई के क्षेत्र में एवं ज्योतिशी के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले दो लोगों तथा मथुरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष सिंह को जवाहरलाल नेहरू सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह व शॉल - बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक लोकगीत का सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में जगजीवन महाविद्यालय डेहरी के प्राचार्य डॉ बलिराम सिंह , महिला कॉलेज डालमियानगर- डेहरी के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह, प्रकाश गोस्वामी, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, कृष्णा सिंह ,आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, प्रो राम संजय सिंह, जद यू के विकास सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वर्सर डॉ फरीद आलम, राधा रमण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, विकास सिंह, संजीव तिवारी, अच्युतानंद तिवारी,l जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह , गोपाल कुमार, प्रो शशि शेखर विद्यार्थी, प्रो डॉ कमल नयन सिंह सहित कई कर्मी एवं शिक्षक शामिल रहे।