ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में रोहतास का तृतीय दीक्षान्त समारोह आज प्रारंभ होगा ।



 ATH NEWS 11 :-समारोह के मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के 14वें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द  होंगे, जबकि बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के शिक्षा मंत्री  सुनील कुमार एवं भूमि राजस्व मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहेंगे । शुक्रवार को  आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि  कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का आगमन शुरू हो गया है, साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक गण भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की साक्षी बनने हेतु आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिथियों के स्वागत हेतु रोहतास जिले के पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य मंडली अपनी प्रस्तुति देगी साथ ही रात्रि में वाराणसी के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न संकायों  में वर्ष 2022 एवं 23 में   उत्तीर्ण 1682 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि 59 छात्रों को पदक भी प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने विषय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। पत्रकार सम्मेलन को सचिव गोविंद नारायण सिंह व प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम  नारायण सिंह ने भी संबोधित किया और आयोजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जगदीश  सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रो धर्मेश श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप, सहायक कुल सचिव मिथिलेश कुमार सिंह एवं एकेडमिक डायरेक्टर सुदीप कुमार सिंह भी उपस्थित रहे । पत्रकार वार्ता का संचालन विश्वविद्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post