ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ फसलों संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग द्वारा प्रखंड  स्तरीय खरीफ फसलों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  बीडीओ राकेश सहाय के अध्यक्षता मे किया गया । इस कार्यशाला में प्रखंड के सभी किसान मित्र तथा कई भागों के भारी संख्या में खेतिहर किसान भी शामिल थे।  कार्यशाला में उपस्थित लोगों  को  संबोधित  करते हुए  बीडीओ राकेश सहाय ने  पीएम किसान समृद्धि योजना किसान क्रेडिट कार्ड   फसल बीमा डिजिटल कृषि सर्वे इत्यादि कई प्रकार की जानकारियां  दिया गया। जबकि प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश के द्वारा किसान एवम् किसान मित्रो को कृषि संबंधित मृदा प्रशिक्षण  जैविक खाद श्रीविधि  से फसलों की बुआई  कुसुम योजना संबंधित जानकारियां दी गई ।इस कार्यशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी ने भी कृषि संबंधित कई जानकारियां दिया । मौके पर जिला  परिषद प्रतिनिधि सुजीत कुमार दिनेश कुमार मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव रंजन कुमार नसीद अहमद किसान मित्र  संघ के प्रखंड अध्यक्ष इमामुदीन खान ,किसान मित्र भोला मेहता ,विनोद राम, मुनि राम, हरेंद्र तिवारी ,सुनील पाल ,शंभू पासवान ,ओमप्रकाश मेहता ,राकेश कुमार ,कमलेश सिंह ,ब्रजेश यादव ,सीआरपी अमृता पांडेय ,के अलावें कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post