हटिया-पटना एक्सप्रेस से अपहृत कोंच एटेंडेंट सकुशल बरामद एवं आर्म्स सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार।
संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:- छोटे मासूम बच्चे के खरीद-फरोख्त एवं अपहरणकर्त्ता के गिरोह का रेल पुलिस पटना के द्वारा भंडा-फोड वादिनी रेणु कुमारी, पति स्व० नरेश चौधरी, सा०-हमीदनगर, पो० बघोई थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद का लिखित आवेदन दिनांक-24/08/2025 को रेल थाना पटना जं० में समर्पित किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि दिनांक-22/08/2025 को गाडी सं0-13238 कोटा-पटना एक्स० के जेनरल बोगी में कोटा से पटना तक अपने 06 माह के बेटा के साथ यात्रा कर रही थी। दिनांक 23/08/2025 को समय लगभग 19:32 बजे उक्त गाड़ी जब पटना जं० के प्लेटफॉर्म सं०-10 पर खड़ी हुई तो वादिनी के सीट के बगल में बैठा 25-30 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा बच्चे को देकर प्लेटफॉर्म सं0-10 से लेकर चले जाने के आरोप में कांड प्रतिवेदित हुए। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-613/25 दिनांक-24/08/2025 धारा 137 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुए वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, (मु०), पटना के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान, पटना जंक्शन में लगे सी०सी०टी०वि० फुटेज का अवलोकन एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए दिनांक 04/08/25 को नालंदा जिला के एकंगरसराय से अपहृत बच्चा के साथ-साथ एक अन्य बच्चा जिसका उम्र लगभग 06 माह का होना पाया गया है जिसे भी अपहरणकर्ता से मुक्त कराया गया है। उक्त दोनों बच्चा के अपहरण में संलिप्त कुल आठ व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है। कांड के मुख्य अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ श्रवण प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद इस घटना में कुल खरीद-फरोख्त एवं अपहरण से जुड़े कुल 08 (आठ) अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। कांड के अनुसंधान में MONEY TRAIL एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर SIT टीम के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
(01) 01. रंजीत प्रसाद उर्फ श्रवण प्रसाद उम्र 35 वर्ष, पि०-मुन्नी सिंह, सा०-बलवापर, थाना-फतुहाँ, जिला-पटना
(02) 02 मुन्नु बिन्द, उम्र 48 वर्ष, पि०-स्व० जगदीश बिन्द, सा०-ठेगुआ पर, थाना-फतुहों, जिला-पटना
(03.) दशरथ कुमार, उम्र 24 वर्ष, पि०-मुन्नु बिन्द, सा० ठेगुआ पर, थाना-फतुहाँ, जिला-पटना। (04.) अनिता गुप्ता, उम्र 34 वर्ष, पि०-मुकेश कुमार, सा०-ईमादपुर, थाना-रहुई, जिला-नालंदा वर्तमान सा०-कुरथौल डॉ रवि प्रकाश के मकान में किरायेदार, थाना-परसाबजार, जिला-पटना
(05.) संजीत कुमार, उम्र-42 वर्ष, पि०-सदानंद विश्वकर्मा, सा०-वाजीदपुर, वार्ड नं0-05, थाना-एकंगर सराय, जिला-नालंद
(06.) विष्णु जमादार, उम्र 50 वर्ष, पि०-स्व० बुधन जमादार, सा०-खानपुर, थाना-एकंगरसराय,
जिला-नालंदा
(07.) कौशल्या देवी, उम्र 45 वर्ष, पति-विष्णु जमादार सा० खानपुर, थाना-एकंगरसराय,
जिला-नालंदा
(08) बबिता देवी, उम्र-25 वर्ष, पति-लल्लु कुमार, सा० भदौर, थाना-हिलसा, जिला-नालंदा।
बरामद सामानः-
कुल-08 स्क्रीनटच मोबाईल (कुल अनुमानित राशि लगभग 1,20,000/- रूपया)
===================
हटिया-पटना एक्सप्रेस से अपहृत कोंच एटेंडेंट सकुशल बरामद एवं आर्म्स सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार।
गाड़ी सं0-18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस से बाढ़ रेलवे स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल के पास ACP कर कोंच एटेंडेंट राकेश कुमार को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ट्रेन से उतार लेने की सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात् कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, पूर्वी, के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम के त्त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से तकनीकी सहायता एवं मैनुअल आसूचना संकलन करते हुए लगातार छापामारी की गई। फलस्वरूप पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं पुलिस की दबिश के कारण अपराधकर्मियों द्वारा अपहृत राकेश कुमार को छोड़ने की बात एवं अपहृत के द्वारा साउथ बिहार एक्सप्रेस में चढ़ने की बात सामने आयी। SIT टीम, स्थानीय थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा उक्त ट्रेन की सघन जाँच की गई। जिसके फलस्वरूप कोच एटेंडेंट राकेश कुमार की सकुशल बरामदगी की गई एवं घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पकड़ा गया।
इस संदर्भ में रेल थाना बाढ़ कांड सं0-53/25 दिनांक-06/09/2025 धारा 140(2) /63(2)3)5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित तथ्य प्रकाश में आया है।
घटना का मुख्य कारण अवैध शराब की सूचना पुलिस को देने के संदेह के आधार पर किये जाने से
पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर लहेरिया पोखर थाना बाढ़ जिला पटना में छापेमारी किये जाने पर तीन अभियुक्त को देशी कट्टा, 02(32 बोर का) जिन्दा गोली, 07 खोखा, 22.750 लीटर विदेशी शराब, 01 लैपटॉप, 04 स्क्रीन टच मोबाईल एवं 05 मोटर साईकिल का लॉक के साथ पकड़ा गया। जिसे कांड दर्ज करने हेतु स्थानीय थाना बाढ़ को सुपूर्द किया गया। अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।
(01) अभिषेक कुमार उर्फ गोलु उम्र लगभग 25 वर्ष पि० मनोज शर्मा, सा०-बुढ़नीचक थाना-बाढ़, जिला-पटना।
02 -मुकेश कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पि० सोना राम, सा० दयाचक वार्ड सं0-25, थाना-बाढ़, जिला-पटना।
(03) अखिलेश कुमार पि० जागेश्वर यादव, सा०- लहेरिया पोखर, थाना-बाढ़, जिला-पटना।
( 04 ) कुन्दन यादव पे० तारणी यादव, सा० लाखाचक थाना-बेलछी, जिला-पटना।
(05) सोनु यदुबंशी उम्र लगभग 20 वर्ष पि० रामबालक यादव, सा०-कारे, थाना-शेखपुरा,
जिला-शेखपुरा
बरामद सामानः-
02 देशी कट्टा
02 (32 बोर का) जिन्दा कारतूस
07 खोखा
22.750 लीटर विदेश शराब
01 लैपटॉप
04 स्क्रीनटच मोबाईल
05 मोटरसाईकिल का लॉक।
=================
विशेष चेकिंग के दौरान मोबाईल सामान चोर की गिरफ्तारी एवं बरामदगी।
(01.) रेल थाना आरा
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
थाना-भभुआ, जिला-कैमुर
01. सानू अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पिता वजीर अंसारी, सा०-एकता चौक,
बरामद समानः-
रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफार्म संख्या-03 से
01 स्कीन टच मोबाईल
इस संबंध में रेल थाना आरा कांड सं0-188/25, दिनांक-06.09.25, धारा-317 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।
(01.) रेल थाना पटना जं०
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. रोहित कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-अशोक सिंह, सा०-नेटना, थाना-कुरपी, जिला-अरवल,
02. नितिश कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-शिवबध्धन मांझी, सा०-पंडौल, थाना-शकुराबाद, जिला-जहानाबाद,
03. रोहित कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व० श्रवण मिश्री, सा०-पअना साहिब, थाना-चौक, जिला-पटना
बरामद समानः-
रेलवे स्टेशन पटना के प्लेटफार्म संख्या-04/05 से।
03 स्क्रीन टच मोबाईल
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-643/25, दिनांक-06/09/25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) ची०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।
कुल बरामदगी-38.02 ली० विदेशी शराब (अनुमानित राशि-38,020 /- रूपया)।
04 स्कीन टच मोबाईल (अनुमानित राशि 60,000 /- रूपया)।
(कुल अनुमानित राशि 98,020 /- रू।