ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, बाइक-फोन और नकदी बरामद.

 



महराजगंज:-अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भिटौली थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 230 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 सितंबर की रात लगभग 1:15 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरा खादर से पकड़ी दीक्षित मार्ग पर दबिश दी और चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम कुमार (19), आकाश यादव (19), राज यादव (18) और सुजीत विश्वकर्मा (20) सभी निवासी ग्राम साहपुर, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 5 सितंबर को ग्राम छपिया नहर पुल के पास मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।बरामदगी में हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (UP57AP3994), टेक्नो स्पार्क एंड्रॉयड मोबाइल तथा 230 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया।

गिरफ्तारी दल में उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, उपनिरीक्षक कृष्णानंद तिवारी, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, सोनू यादव, पप्पू यादव और अमित यादव शामिल रहे।

        प्रभारी महराजगंज

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post