थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :
बस्ती पुलिस की बड़ी कामयाबीः अपहृत छात्रा सकुशल बरामद, ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए.
बस्ती ज़िले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और गैंगरेप से जुड़े बड़े मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। थाना नगर पुलिस ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से अपहृत नाबालिग छात्रा को राजस्थान निवासी ट्रक चालक राहुल पांडेय के कब्जे से सकुशल बरामद किया। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो इनामी अपराधी मुठभेड़ में घायल होकर दबोचे गए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकार सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी तथा कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने क्षेत्राधिकार सदरी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के मौजूदगी में बताया कि
25 अगस्त 2025 को विद्यालय से लापता हुई छात्रा के अपहरण का मुकदमा थाना नगर में दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार दबिश दे रही थी कि 7 सितंबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तिलकपुर शिव मंदिर के पास से छात्रा को ट्रक चालक राहुल पांडेय (निवासी जयपुर, राजस्थान) के कब्जे से छुड़ाया। पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
छात्रा के बयान और जांच से पता चला कि अपहरण के बाद ट्रक चालक पंकज और सुनील ने छात्रा से दुष्कर्म किया और उसे अपने साथी सुभाष व सीमा (पति रामसहाय) को सौंप दिया। सीमा और उसके साथियों ने छात्रा को फैजाबाद में किराए के मकान में कैद कर रखा था और देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की।
7 सितंबर की रात पुलिस ने फुटहिया ओवरब्रिज के पास से सीमा, सुभाष और रामसहाय को गिरफ्तार किया।
8 सितंबर को सुबह कुढ़ापट्टी नहर पुलिया के पास इनामी बदमाश पंकज और सुनील पुलिस टीम से भिड़ गए। अपाची बाइक से भागने की कोशिश के दौरान वे फिसलकर गिर पड़े और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।
इस मुठभेड़ में नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय भी गोली लगने से घायल हुए।
पुलिस ने आरोपियों से अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी और बिना नंबर की अपाची बाइक बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची...
1. सुनील पुत्र रामराज, निवासी कठौतिया, थाना दुबौलिया (मुठभेड़ में घायल)
2. पंकज पुत्र रामजीत, निवासी कलवारी मुस्तहकम, थाना कलवारी (मुठभेड़ में घायल)
3. सुभाष पुत्र राम संवारे, निवासी वेदपुर, थाना दुबौलिया
4. सीमा पत्नी रामसहाय, निवासी पुराना डाकखाना, थाना कोतवाली
5. रामसहाय पुत्र मोहन, निवासी पुराना डाकखाना, थाना कोतवाली
6. राहुल पांडेय पुत्र जयराम पांडेय, निवासी जयपुर (ट्रक चालक)
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर गठित टीम - नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय, चौकी प्रभारी करहली सर्वेश कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा व रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कृष्णचंद्र तिवारी और महिला कांस्टेबल शालू बर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह कार्रवाई बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता है। अपहृत छात्रा की बरामदगी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के छह सदस्यों की गिरफ्तारी ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। समाज में भी यह विश्वास मजबूत हुआ है कि पुलिस संगठित अपराध पर सख्ती से प्रहार करने के लिए पूरी तरह तत्पर है।