अंबेडकरनगर पुलिस ने मोबाइल रिकवरी सेल के नेतृत्व में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 35.55 लाख रुपये कीमत के 201 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल ने विभिन्न स्थानों से ये मोबाइल बरामद किए और संबंधित धारकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।
थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट के अनुसार, खोया हुआ मोबाइल पाकर वास्तविक स्वामी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है, जिससे लोगों को उनकी खोई हुई सामग्री वापस मिलने की उम्मीद जगी है।