ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोचस आएंगे मुख्यमंत्री और करेंगे बस स्टैंड का शिलान्यास,जिलाधिकारी /पुलिस कप्तान और पूर्व विधायक ले रहे हैं जायजा.

 




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



कोचस/रोहतास:-आज दिनांक 08-09-2025 दिन सोमवार  कोचस को जल्द ही एक नए बस पड़ाव की सौगात मिलने जा रही है। पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद कठिन परिश्रम से उनका एक और सपना पूरा हो रहा है । लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड का शिलान्यास  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

यात्रियों को अतिक्रमण से मिलेगी राहत---

नए बस पड़ाव के निर्माण से यात्रियों को अतिक्रमण और अव्यवस्था से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि व्यापार और छोटे कारोबार को भी सहारा मिलेगा।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रोहतास जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य पदाधिकारी करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोचस, खैरा कॉलेज, इटवाडीह मैदान और सिरिसिया सहित कई स्थलों पर पहुँचे और सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोचस में लंबे समय से एक व्यवस्थित बस पड़ाव की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बाजार क्षेत्र के एक दुकानदार ने बताया, “हर दिन जाम और अतिक्रमण से जूझना पड़ता है। अगर नया बस स्टैंड बनता है तो यात्रियों के साथ-साथ हमें भी राहत मिलेगी।” वहीं, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना से बसों की उपलब्धता और समयबद्धता में सुधार होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post