डेहरी (रोहतास) से रिंटू देवी की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11 :-लोक आस्था के महान पर्व के छठ पर्व के अवसर पर डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव व बक्सर प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा अकोढी गोला प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान छठ व्रत के अवसर पर डेहरी विधानसभा के अकोढी गोला में मां शीला वाटिका भवन तथा गांधी सेवा आश्रम अकोढी गोला तथा डेहरी के जक्खी बीघा स्थित मां शीला भवन, डालमियानगर के एकता चौक तथा तेतराढ बक्स बाबा के समीप छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया जाएगा । इस संबंध में सोनू सिंह ने बताया कि प्रसाद वितरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी जगहों पर एक स्टाल स्टाल लगाया जा रहा है, जहां पर व्रत धारी या व्रतधारी का कोई भी परिवार आकर पूरा प्रसाद ले जा सकता है। काफी संख्या में प्रसाद का पैकेट तैयार कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ घाट की मरम्मती के लिए मेरे द्वारा चार मोबाइल नंबर क्रमशः 8540040777,, 9264432807,, 9472649065 एवं 9955828766 जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर कोई भी पूजा समिति के लोग अपने छठ घाट के निर्माण में सहयोग ले सकते हैं।