थाना लालगंज से RK चौधरी की खास रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :- अतरौलिया पुलिस की लापरवाही से गुमशुदा महिला मुखराजी देवी का लगभग 15 दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई अतरौलिया थाने की पुलिस पुलिस की ऐसी कार्यशैली पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे है। वही परिजनों ने पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगाने लगे है। यह भी बताया जा रहा हैं कि जिला आजमगढ़ थाना अतरौलिया ग्राम प्रतापपुर छतौर निवासी हैं मुखराजी देवी का गुमशुदा की आज तक कोई पता नहीं लगा जिससे अब परिजनों को किसी अनहोनी का शंका सताने लगा है।
कहा जा रहा हैं कि लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने गुमशुदा महिला की कोई सुरक नहीं लगा पाई है। परिजनों ने इसकी शिकायत अतरौलिया पुलिस को लिखित और मौखिक दोनों रूप से किया है। जिसमे साफ़ लिखा है कि विनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी बिहारी पुत्र स्वर्गीय सूर्यवली ग्राम प्रतापपुर छतौर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ निवासी हैं हम प्रार्थी की मां मुखराजी देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यवली उम्र लगभग 70 वर्ष दिनांक 14/10/2024 की दोपहर में 12 बजे घर में बिना किसी के बताए घर से कहीं चली गई और अभी तक घर पर वापस नहीं आई बहुत खोज बिन करने के बाद भी मेरी माता मुखराजी का कही पता नहीं चल रहा है मेरी माता जी मुखराजी का मानसिक स्थिति ख़राब है घर से जाने से पहले हरे रंग की सड़ी ब्लाउज पहनी हैं रंग गोरा है लम्बाई 5 फिट है थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी नहीं लगा अभी तक कोई सुराक सोचने की बात यह है कि मुखराजी मौके पर धरती पर या नहीं।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News