गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा 77 से रामचंद्र चन्दवंशी भाजपा उम्मीदवार लगभग बींस वर्षों से विधायक चुने जा रहे हैं इस बार जनता के उनके प्रति रुझान पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि आप देख सकते हैं कि हम जहां जारहे हैं वह जनता का हमारे प्रति कितना रुझान है फिर उन्होंने ने कहा कि मोदी जी के नाम पर व हमारी काम पर लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है जहां जहां हम जा रहा है वहां
वहां लोगों का भीड़ उमड़ रहा है लोग ललाईत है मुझे अपने वोट देने के लिए हम समझते हैं कि हम भारी मतों से विजई बनेंगे वही पूछे जाने पर कि मोदी जी गढ़वा आ रहे हैं आप क्या कहेंगे तब उन्होंने ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि मोदी जी गढ़वा में आ रहे हैं लोगों का स्नेह है कि मोदी जी को देखना है इसलिए जानें कि व्यवस्था किया जाए तो हमने कहा है कि जैसे भी हों सकें आप पहुंचे व उनकी भाषण को सुनें और लाभ उठाएं।