ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है भारी समर्थन-कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी..



 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में शुक्रवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कांग्रेस के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन प्राप्त है। साथ ही कांग्रेस के कद्दावर नेता ददई दुबे, कांग्रेस के युवा नेता प्रभात कुमार दुबे व अमृत शुक्ला का भी समर्थन प्राप्त है। कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं वहां जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।


कहा कि यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था कराऊंगा। विधायक मद की राशि का बंदर बांट न करके क्षेत्र के विकास में लगाऊंगा। वहीं प्रखंड अध्यक्ष जवाहर राम ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बहुत अच्छा काम किया है जैसे कि मईया सम्मान योजना बिजली बिल माफी किसान क्रेडिट बिल माफी जैसी कई योजनाएं चलाई है जो बहुत ही सराहनीय है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा शुक्रवार को कांडी बाजार सहित सेमौरा, पतीला, खरौंधा, गाड़ा, सुंडीपुर, गरदाहा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कांडी प्रखंड अध्यक्ष जवाहर राम, राजू राम, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी, अमित कुमार, अर्जुन सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post