सासाराम :-सासाराम के गौल्क्षणी मोहल्ले में रास्ते से वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बीच चली गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति गौल्क्षणी गली संख्या आठ बी के संतोष कुमार सिंह बताए गए।फिलहाल घायल को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज जारी है।घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र की बताई गई है।सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच जारी रखी है।
घटना के घायल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते में खड़े ऑटो हटाने के लिए मारपीट के साथ दूसरे पक्ष ने गोली चला दी।सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सक ने बताया कि गोल्क्षणी सासाराम के संतोष कुमार सिंह को गोली पैर में लगी है।इलाज जारी है।घायल फिलहाल ख़तरे से बाहर है।