थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ : - उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती क्षेत्र की महिला ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जेई के विरुद्ध मिली शिकायत पर सीओ ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। जेई की करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालाँकि एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ़ मीडिया इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है । इस संबंध में महिला का आरोप है कि वह घर के बिजली कनेक्शन का बिल सही कराने जेई के पास गई थी। जेई उनके घर आया और बातचीत के क्रम में झांसा देकर उसे कुछ पिला दिया। वह कुछ ही देर में बेसुध हो गई, जिसके बाद उसने दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया।
वीडियो को इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । प्रसारित करने की धमकी देकर उसने कई बार दुष्कर्म किया। लोकलाज के डर से चुप रही महिला ने इसके बाद जेई को सबक सिखाने के लिए हिम्मत जुटाई और घर में कैमरा लगवा लिया। जेई ने घर में आकर महिला के साथ अश्लील हरकतें की तो उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। महिला ने इस वीडियो को पुलिस को सौंपा है।मामले में वीडियो के वायरल होने के बाद, बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों में हड़कंप का माहौल बन गया। जेई रविन्द्र कुमार की हरकतों से विभाग की छवि को भी ठेस पहुंची है। बड़े अधिकारी इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। फिलहाल, जेई को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है।
Tags
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News