ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वाराणसी में उद्योगपतियों से रंगदारी मांगने वाली युवती गिरफ्तार।





एटीएच न्यूज़ 11 :-वाराणसी में उद्योगपतियों और व्यापारियों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूलने वाली युवती को शनिवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सारनाथ थाने में पिछले दिनों एक उद्यमी ने केस दर्ज कराया था। मामले की जांच में पुलिस ने साक्ष्य और आरोप सही पाए।

पुलिस ने शिवपुर स्थित उसके आवास में दबिश देकर दबोच लिया। महिला के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और चैटिंग भी मिली, इसमें कई संदिग्ध नंबर भी मिले। पुलिस ने महिला को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जज ने जेल भेज दिया।

सारनाथ थाना क्षेत्र निवासी उद्योगपति शशिकान्त पांडेय की पहचान पिछले वर्ष शिवपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से हुई। युवती से नंबरों का आदान प्रदान हुआ फिर बातचीत होने लगी। इसके बाद उसने चैटिंग और फोटो वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

पहले तो शशिकांत मामला टालता रहा फिर बाद में उसने विरोध किया। इसके बाद महिला ने रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। व्यापारी ने पैसे देने से मना किया तो उसने उसके खिलाफ शिवपुर थाना में तहरीर देकर दुष्कर्म और धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

अब पुलिस ने गिरफ्तारी का दबाव बनाया तो शशिकांत ने थाने पहुंचकर पूरी बात बताई। शशिकांत पांडे ने सारनाथ पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया। इसमें बताया कि एक युवती से सामान्य संवाद हुआ, अब वह फर्जी दस्तावेज व फोटो बनवाकर ब्लैकमेल कर रही है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की तो पता चला कि महिला ने पहले कई विवाह किए हैं और उन सभी के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा कर उनसे मोटी रकम वसूल की। पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।

उसने बताया कि शशिकांत पांडेय को फंसाकर षडयंत्र रचकर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी। उसके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा दबाव बनाने के लिए था। पुलिस जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post