ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डोभी मटन मोड़ के पास एक ट्रक कंटेनर में लोड करीब साढ़े सात लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-16/11/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना मिली की झारखंड की ओर से एक ट्रक कंटेनर अवैध शराब लेकर डोभी की तरफ आ रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा  सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी एवं डोभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष, डोभी थाना के द्वारा डोभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मटन मोड पर वाहन जाँच प्रारम्भ के क्रम में एक ट्रक कंटेनर को रूकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक गाड़ी मोड़ कर भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से  ट्रक कंटेनर को चालक सहित पकड़ गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम बितु सोनार, पि० स्व० गणेश सोनार, सा० बोन्दा, थाना संतगांव, जिला गुवाहाटी (आसम) बताया। कंटेनर निबंधन संख्या HR-55-U-2835 का विधिवत तलाशी में कन्टेनर से 497 कार्टुन Royal Party जिसमें 180 एम०एल० का 23856 बोतल, मात्रा 4294.08 लीटर

कार्टुन Royal Party जिसमें 750 एम०एल० का 1788 बोतल, मात्रा 1341 लीटर एवं  199 कार्टुन Royal Party जिसमें 375 एम०एल० का 4776 बोतल, मात्रा 1791 लीटर, कुल मात्रा 7426.08 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा पकडाये व्यक्ति के पास 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में डोभी थाना कांड संख्या-221/24, दिनांक-16/11/2024, धारा -30 (ए)/32(2)(3)/36/41 इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता :-

बितु सोनार, पि० स्व० गणेश सोनार, सा० बोन्दा, थाना संतगांव, जिला गुवाहाटी (आसम)।


बरामद सामानों की विवरणी :-

अवैध विदेशी शराब कुल-7426.08 लीटर

ट्रक कंटेनर -01

मोबाईल-02

Post a Comment

Previous Post Next Post