ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को देशी कट्टा,एवं कारतुस तथा 5000/- रूपया नगद एवं मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP 

 दिनांक-13/11/2024 को वादी नें लिखित आवेदन दिया कि मैं भारत फाईनेंस इंक्लूजन लिमिडेट में मैनेजर के पद पर  कार्यरत हूँ। कम्पनी का बकाया पैसा कॉलेक्शन करके लौट रहा था, तो रास्ते में बार पुल के पास एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पिछे से आए और धक्का देकर मोटरसाईकिल से गिरा दिए तथा पिस्टल का भय दिखाकर साथ में रहे कुछ नगद रूपया एवं टैब छीनकर भाग गया। इस संबंध में चाकंद थाना कांड संख्या-315/24, दिनांक-13/11/2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें चाकंद थानाध्यक्ष, चाकंद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान संकलन कर इस कांड में संलिप्त मुकेश कुमार उर्फ मुद्रिका कुमार, पि० बलारजीत यादव, सा० बैकटपुर, थाना अतरी, जिला गया को चाकंद थानान्तर्गत बिथो मोड़ के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतुस, 5000/- रूपया नगद एवं एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर, नवीन कुमार, पि० उदय प्रसाद, सा० नौडीहा खुर्द, थाना वजीरगंज, जिला गया को लाईनर की भूमिका निभाने में उपयोग किए गए मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त मुकेश कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मैं और मेरे एक साथी के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जबकि नवीन कुमार

 लाईनर का काम कर रहा था। चाकंद थाना द्वारा उपयोग किए गए मोटरसाईकिल को दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।

मुकेश कुमार उर्फ मुद्रिका कुमार, पि० बलारजीत यादव, सा० बैकटपुर, थाना अतरी,

 नवीन कुमार, पि० उदय प्रसाद, सा० नौडीहा खुर्द, थाना वजीरगंज, दोनों जिला गया।


बरामद सामान :-

 देशी कट्टा-01

कारतुस-01

नगद 5000/-रूपया

मोबाईल-02

मोटरसाईकिल-02



-----------------------------




गया महिला पुलिस केंद्र में महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या के मामले में तीन  गिरफ्तार :-


पढ़े खबर विस्तार से 


ATHNEWS11 GROUP 

 दिनांक-11/11/2024 को पुलिस केंद्र, गया में प्रतिनियुक्त एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त होने पर, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर FSL एवं तकनीकी टीम को भी बुलाया गया था। तत्पश्चात् शव को पोस्टमार्टम हेतु एन०एम०सी०एच० गया भेजा गया। इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या-588/24, दिनांक-11/11/2024, धारा- 103(1)/61 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे नगर पुलिस उपाधीक्षक- रामपुर थानाध्यक्ष, रामपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा इस कांड के अनुसंधान में आए हुए साक्ष्यों के आधार पर तकनिकी अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त  टिंकु कुमार, पि० अरविन्द प्रसाद, सा० मोहनचक, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा को एक मोबाईल फोन के साथ से गिरफ्तार किया गया तथा चैतन्य कुमार, पि० महेश प्रसाद, सा० बरदीह, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा को एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार टिंकु कुमार मृतिका के जिजा ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका महिला सिपाही मेरी छोटी साली थी। जिससे मेरी काफी बातचीत होती थी। उसकी शादी बृजमोहन कुमार,पि० मिथलेश कुमार, सा० दयामचक, जिला नालन्दा से तय हो जाने के बाद वो मेरे से काफी कम बातचीत करने लगी थी। जिससे व्यथित होकर मैने बृजमोहन कुमार को अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाईल से व्हाट्सएप कॉल करके बोला कि मैं शिवम दरोगा बोल रहा हूँ तुम्हारा जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वो लड़की ठीक नही है। जिसके बाद मेरे दोस्त (चैतन्य कुमार) ने भी बृजमोहन कुमार से बात कर मेरी बातो का पुष्टि करते हुए उससे अपना रिश्ता तोड़ लेने के लिए बोला। जिसके पश्चात् बृजमोहन कुमार के द्वारा मेरी साली (मृतिका महिला सिपाही) को कॉल करके मानसीक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया जिससे मेरी साली परेशान होकर आत्महत्या कर ली। तत्पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा बृजमोहन कुमार, पि० मिथलेश कुमार, सा० दयामचक, जिला नालन्दा को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियक्तों का नाम  पता :-

टिकु कुमार, पि० अरविन्द प्रसाद, सा० मोहनचक,

 चैतन्य कुमार, पि० महेश प्रसाद, सा० बरदीह, दोनों थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा। बृजमोहन कुमार, पे० मिथलेश कुमार, सा० दयामचक, जिला नालन्दा।


गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:-

पुलिस सहायता नम्बर 112, 8544501050 गया पुलिस नियंत्राण कक्ष नम्बर-0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post