ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लत लगी घुस की एवँ प्रशिक्षण अवधि अभी पूरी नही तभी एंटी करप्शन टीम ने दबोचा-जाने कैसे ?




एटीएच न्यूज़ 11 :-UP के गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अंकिता पाण्डेय को एंटी करप्शन टीम ने 10 हज़ार की कैश रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया है। मुकदमे से नाम निकालने के बदले यह पैसा लिया गया था। जैसे ही पैसे का पैकेट दिया गया, तुरंत ही महिला SI को अरेस्ट कर लिया गया।

अभी प्रशिक्षु ही थी और 2023 मे हुई थी पोस्टिंग ...
SI अंकिता पांडेय की पोस्टिग 2023 मे हुई थी। अभी नौकरी की प्रशिक्षण अवधि भी पूरी नही हुई थी। महिला दरोगा की रिटायरमेंट तिथि 28/03/2059 है। सवाल यह है की इतनी लम्बी अवधि की नौकरी वाली महिला SI नौकरी के पहले पड़ाव मे ही लालच मे फंस गई,और महज 10 हज़ार की कैश रिश्वत लेते इससे भी लम्बी रकम गवां बैठी।

Post a Comment

Previous Post Next Post