गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में डीजे संचालकों के साथ कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने की अहम बैठक। ध्वनि प्रदूषण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत न्यायादेश के अनुपालन के आलोक में कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने पुन: दोहराया कि कांडी प्रखंड क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आयोजन में डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध की अवहेलना की स्थिति का अनुश्रवण नहीं किया तो करवाई अवश्य होगी। सभी उपरोक्त अधीनस्थों को निर्देश दिया कि डीजे का प्रयोग करने वाले आयोजकों के साथ-साथ उन डीजे संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी जो प्रतिबंध की जानकारी होने के बावजूद भी अपना डीजे सेट किराए पर देते हैं .
संचालकों के उपर भी होगी कड़ी कार्रवाई। साथ ही सभी डीजे संचालकों के साथ एक बैठक कर उन्हें भी भली भांति प्रतिबंध के बारे में समझा जा रहा है उल्लंघन की प्रवृत्ति वाले डीजे व्यवसायियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई किया जाएग। इसके बावजूद भी यदि कोई डीजे व्यवसायी अपना डीजे किराए पर देता है तो उसके विरुद्ध सम्यक धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
थाना अंतर्गत कार्यरत डीजे संचालकों की सूची और विवरणी बनाई जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर अनुमंडल दंडाधिकारी स्तर से भी उन पर कार्रवाई की जा सकें। वहीं मौके पर उपस्थित डीजे संचालक, दीपक कुमार,नीरज कुमार, परमानंद कुमार, सतीश कुमार मेहता, आंनद कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा, संजय प्रसाद, मनोज कुमार, आदि मौजूद थे।
