छतरपुर इनफॉर्मर मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
छतरपुर:- पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचनपुर में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जिला कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त साइकिल का वितरण किया गया।आठवीं कक्षा में 30 छात्र और 17 छात्राए है। जिसमें 47 छात्र-छात्राया को साइकल दिया गया।मौके पर युवा नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी 78 छतरपुर संदीप सरकार ने कहा कि शिक्षा से समाज की दिशा और दशा में निश्चित रूप से परिवर्तन होगा। विद्यार्थी के साथ-साथ अभिभावकों को भी विशेष पहल करने की आवश्यकता है।मौके पर कंचनपुर पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश पासवान वार्ड सदस्य अशोक यादव प्रधानाध्यापक सुदामा दास, विद्यार्थियों के अभिभावक में आनंद कुमार प्रेमचंद कुमार युगेश राम सहित अन्य उपस्थित रहे।
