संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक 24/11/2024 को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उक्त सुचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मुफस्सिल थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया मुफसिल थाना फाण्ड सं0-1038/24 दिनांक-25/11/24 पारा-103 (1), 3(5) बी०एन०ए० एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज को घटनास्थल के निरिक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL की टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए भेजा गया था।
दिनांक 26/11/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा स्वयं निरीक्षण के उपरांत गठित विशेष टीम को इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए। वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा आम जनता से सहयोग हेतु इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों का तस्वीर प्रिंट डिजीटल एवं सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचारित कराया गया।
इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में संलिप्त अभियुक्त अपने रिश्तेदार के घर ग्राम पुनथर, थाना नरहट, जिला नवादा में छुपा हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन पर गठित विशेष टीम के द्वारा ग्राम पुनथर, थाना नरहट, जिला नवादा में अपराधकर्मी के रिश्तेदार के घर छापामारी की गई तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेडकर पकड लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम-पता कारू सिंह, पि० महेन्द्र सिंह उर्फ सत्येन्द्र सिंह, सा० डेल्हा, जिला गया बताया। पकड़ाये अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होने अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिए थे तथा इनके द्वारा एक देशी कट्टा एवं गोली अपने घर पर छुपाने की बात बताई गई। तत्पश्चात पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर डेल्हा स्थित उसके घर से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया। इस संबंध में डेल्हा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
01 बुनियादगंज दाना कांड सं० 28/16, दि०-10/02/2016, धारा-302/394/34 भा०द०वि० एवं 27आर्म्स एक्ट एवं परिवर्तित धारा-396/412 भा०८०वि० मुफस्सिल थाना कांड सं0-52/19, दिनांक-11/02/2019 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट। बेला थाना कांड सं0-309/19 दिनांक-14/11/19, धारा-364/34 भा०द०वि०फतेहपुर थाना काण्ड सं0-185/21, दिनांक 07/06/2021, धारा-364/365/34 भा०द० वि०।बुनियादगंज थाना कांड सं0-06/21, दिनांक-08/06/2021, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट।डेल्हा थाना कांड सं0-155/24, दिनांक-26/06/2024, धारा-386/341/504/506/34 भा०द०वि०।मुफस्सिल थाना कांड सं0-1038/24, दिनांक-25/11/24, धारा-103 (1) 3 (5) बी०एम०एस० एवं 25(1-8)/26/35/27 शस्त्र अधिनियम।