सासाराम:-रोहतास जिले के भटपूरवा गांव में एक नाबालिग लड़की ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।जो मृतीका लल्लू साह की पुत्री 17 वर्षीय रानी कुमारी है।दिनारा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
घटना के संबंध में मृतीका के पिता लल्लू साह ने बताया कि उनकी पुत्री के साथ पिछले दिनों कुछ लड़कों ने बत्तमीजी की थी।जिसको लेकर दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए बार बार पूछताछ करती थी।अंततः डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।