सासाराम:-रोहतास जिले के अमेठी में एक युवक ने युवती को छत से धक्का देकर हत्या कर दिया।बताया जाता हैं कि घटना के वक्त युवक ने युवती के घर में घूस अकेले पाकर मारपीट कर छत से धक्का दे दिया।जिससे युवती की मौत हो गई ,घटना रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव की बताई जाती है।मृतीका 22 वर्षीय दुर्गा कुमारी जो अमेठी गांव निवासी शिवजी राम की पुत्री है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।मृतीका के भाई ने बताया कि गांव के एक युवक ने उनके बहन को आए दिन तंग करता था। जबकि उसकी बहन उससे बात करने से इंकार किया तो उसके लिए युवक ने घर में पहुंचकर अकेले पाकर युवती दुर्गा कुमारी को मारपीट कर छत से धक्का दे दिया।जिससे युवती की मौत हो गई।
