देव से अरशद अली कि रिपोर्ट.
देव औरंगाबाद। आज दिनांक 12/11/2024 देव प्रखंड में पैक्स चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है , आज कई उम्मीदवारों व सदस्यों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें सरगावां पंचायत से धनंजय कुमार सिंह ने नामांकन पर क्या दाखिल किया मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनकर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि जीतने के बाद किसानों के हित में काम करेंगे, समिति के सहयोग से ही किसानों को धान की अधिप्राप्ति व खाद बीज के अलावा मिलने वाले लाभ किसानों को मुहैया कराएंगे। किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देंगे, वहीं देव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि चुनाव शांतिपूर्ण और भय मुक्त माहौल में संपन्न हो, जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के मतदाताओं को डराने धमकाने के प्रयास करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
