ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हाईवे पर सड़क हादसे में पांच वाहनों के टक्कर से दो की मौत तीन घायल।




 थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 GROUP उप्र बस्ती-गोरखपुर हाईवे पर पुरानी बस्ती थानांतर्गत सबदेइया कला के पास गुरुवार की शाम करीब चार बजे हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो ट्रक समेत पांच वाहनों की भिड़ंत में 13 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत बेहद नाजुक है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष महेश सिंह की टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रक में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। एक मृतक की शिनाख्त काबिल चौधरी (45 वर्ष) निवासी शेरनगर थाना नईमंडी मुजफ्फरनगर के रूप में की गई, जो ट्रक मालिक बताया जा रहा है। जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त शिवबरन (22 वर्ष) पुत्र सतगुरु निवासी रानीपुरवा, थाना महराजंगज, जिला रायबरेली के रूप में हुई।


बता दे की गुरुवार की शाम सहजनवां के मोहराबारी गांव में नेत्र चेकअप कैंप से एक टबेरा गाड़ी सात मरीजों को लेकर बस्ती आ रही थी। इनके अलावा गाड़ी में डॉक्टर व चालक सवार थे। पुलिस के अनुसार टबेरा के पीछे आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टबेरा में ठोकर मार दिया। तेज टक्कर लगने से टबेरा सड़क के नीचे चली गई। इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। वहीं ठोकर मारने के बाद बेकाबू ट्रक बस्ती-गोरखपुर लेन से गुजर रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार चालक व खलासी अंदर फंस गए। इसी दौरान गुजर रही एक कार व बुलेट सवार भी ट्रक में जा टकराए। ट्रक में फंसे एक ट्रक मालिक समेत दो की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post