ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार के चार अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कांडी क्षेत्र में, लेकिन कांडी थाना प्रभारी के सतर्कता से चारों हुए गिरफ्तार।

 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी मुख्यालय अवस्थित जगदेव चौक के समीप बाजार में गुरुवार की शाम देशी कट्टा लहराने वाले सभी चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।कांडी बाजार में गुरुवार की शाम देशी कट्टा लहराने वाले चार अपराधियों को कांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।कांडी पुलिस ने बताया कि हत्या की नियत से उक्त सभी अपराधी बिहार के परछा गांव से कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र होते हुए कांडी बाजार पहुंचे थे। उसके बाद बाजार में बस चालक एवं टेंपो चालक को डरा-धमका रहे जिसकी सूचना कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को मिला सूचना पाते ही थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब गुप्त सूचना के आधार पर जब कांडी पुलिस बाजार क्षेत्र में पहुंची तो अपराधी इधर उधर भागने लगे।पुलिस के जवानों ने चार अपराधियों को धर दबोचा गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस ,एक मिस फायर कारतूस व विभिन्न कंपनी के पांच एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद किया है।इधर कांडी पुलिस द्वारा कांडी थाना कांड संख्या 109/24 दिनांक 28/11/24  को आईपीसी की धारा 25(1- B)26/35  शस्त्र अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त बिहार के चुटिया थाना अंतर्गत  परछा गांव निवासी नवलखा डोम,निरंजन कुमार मेहता, रवि चौधरी व अखिलेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।पूछताछ के क्रम में उक्त चारों अपराधियों ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के नियत से बिहार से कांडी पहुंचने की बात स्वीकार किया है।गुरुवार की दोपहर शराब के नशे में सभी युवकों ने टेंपो व बस चालक से बेवजह बहस शुरू कर दिया था।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त अपराधियों द्वारा गुरुवार को बाजार क्षेत्र में एक टेंपो व बस चालक से लगातार बहस करते हुए देशी कट्टा लहराया जा रहा था।यदि समय पर कांडी पुलिस नहीं पहुंचती तो उक्त अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post