ATH न्यूज़ 11से दीपिका की रिपोर्ट।
विश्रामपुर / गढ़वा :- इस बार कर्म प्रधान विश्व करि राखा... को चरितार्थ करते हुए विश्रामपुर के मतदाताओं ने 10 साल उनके गावों में निजी राशि से लगातार विकास व जन कल्याण के कार्य करने वाले नरेश प्रसाद सिंह जी को विधयाक पद पर चुनकर अपना समर्थन दिया। विजय के बाद क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह के स्वागत में लोग उमड़े पड़ रहे हैं। पहले तो अधिकांश गावों में लोगों ने विजय श्री की सूचना आते ही जमकर पटाखे चलाए। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर जमकर खुशियां मनाई। इधर विधायक दल का नेता चुनकर रांची से लौटने के बाद विधायक नरेश सिंह ने दौरा शुरू किया।
जहां सैकड़ों लोग बाजा गाजा व फूल मालाओं के साथ प्रतीक्षा कर रहे थे। यहां वृधखैरा में वेनुगोपाल मन्दिर एवं पांडू बजरंग बली मन्दिर में पुजा अर्चना किये तथा नारियल फोड़कर भगवान बजरंगबली जी के चरणों में माथा टेककर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम ग्राम वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं सुख शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये। प्रखंड उंटारी रोड़ बजार,डाला कला, डाला खुर्द,झरणा काला, झरणा खुर्द,चनोखर, पांडू बजार,कजरू काला,रतनाग,विश्रापुर बजार, बी मोड़ ,डंडियां एवं रेहला बजार तथा सभी जगहो में प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों लोगों के साथ पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए देव स्वरूप जनता का अभिवादन किया। इसके बाद ग्राम एवं बाजार के लोगों ने बाजा गाजा व जयघोष के साथ अपने प् विधायक को पूरे गांव एवं बाजार क्षेत्र में पुरजोर स्वागत के साथ सभी जगह फूल मालाओं से लादकर व पटाखे फोड़कर लोगों ने जयघोष के साथ भरपूर स्वागत किया। हर जगह सैकड़ों लोग उपस्थित थे।