ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

थाना प्रभारी ने धूमधाम से मनाई धुरकी थाना परिसर में संविधान दिवस।

 


धुरकी से एकबाल अंसारी की रिपोर्ट ।


 एटीएच न्यूज़ 11:- धुरकी थाना परिसर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया, मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा,तथा सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ संविधान की शपथ ली. 

इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए गए कानून के तहत ही हमलोग भी पुलिस की नौकरी करते है,हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज बनता है, उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर अटूट आस्था हो सकें उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील किया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए गए कानून से सीख लें, तथा ईमानदारी पूर्वक काम करें मौके पर एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव,संजय सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post