देव से मो अरसद कि रिपोर्ट।
ATH न्यूज़ 11 :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही मतदान केदो पर सुरक्षा व्यवस्था का भोक्ता इंतजाम किए गए थे जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं हुआ मतदान केदो पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई जो अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे कई मतदान केदो पर समय से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच लाइन में खड़े थे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते देखे पूरे दिन प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही मतदान की प्रक्रिया सुबह7:00 से प्रारंभ हो गई थी जो शाम 3:00 तक चली हालांकि कई मतदान केंदो पर शाम 3:00बजे के बाद तक मतदाता कतारों में लगे रहे ऐसे में मतदान केंद्रों की गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को सील कर दिया गया इसके बाद मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए जहां ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया इस दौरान देव प्रखंड के 15 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को राजा जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय देव में जमा करवाया गया इस दौरान देव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव, देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार अन्य विधि व्यवस्था व सुरक्षा की कमान संभाले रहे.
