गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत बलियारी टोला बरवाडीह गांव में शनिवार की सुबह एक बारहसिंगा भटक कर गांव पहुंचा जहां लोगों की भीड़ देखकर वह एक पानी भरा गड्ढे में पूरे दिन खड़ा रहा।इधर लोगों की सूचना पर कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने प्रशासन व वन विभाग को इसकी जानकारी दी।
लगभग पांच घंटे देर से पहुंची वन विभाग की टीम ने कांडी पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त बारहसिंगा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वाहन से भवनाथपुर रेंज कार्यालय ले गए।रेस्क्यू टीम में वनरक्षी अनूप सिंह,कुंदन कुमार,निशांत कुमार पप्पू,राकेश कुमार,विकास कुमार व कई होमगार्ड के जवान शामिल थे।
